Quantcast
Channel: 121newsonline.com
Viewing all articles
Browse latest Browse all 15884

छात्र परिषद चुनाव: देव समाज कॉलेज सेक्टर 45 में चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न: निशांत परवीन को मिला अध्यक्ष पद

$
0
0

By 121 News

Chandigarh 06th September:-देव समाज कॉलेज सेक्टर 45 बी चंडीगढ़ के द्वारा आज छात्र परिषद चुनाव आयोजन किया गयाचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ, छात्रों में चुनाव का काफी उत्साह रहाचुनाव में लगभग 45 %  छात्रों द्वारा मतदान किया

इस बार बी.ए.फाईनल की छात्र निशांत परवीन को  अध्यक्ष का पद मिलाउपाध्यक्ष दिव्य राणा, सचिव मुस्कान जसल तथा सयुंक्त सचिव का पद ऋषिका राजपूत को मिलाकालेज के  प्रांगण में छात्रों ने जीत की खुशी मनाईइस चुनाव में  डॉ शिवा मलिक ओर श्रीमती सबीना चड्डा की महत्वपूर्ण भूमिका रही    इनकी देखरेख में चुनाव  शांतिपूर्वक संपन्न हुआ

इस मोके पर कालेज की प्रिंसिपल डॉक्टर जसपाल कौर ने इस नई टीम को बधाई दीउन्होंने  उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी


Viewing all articles
Browse latest Browse all 15884

Trending Articles