Quantcast
Channel: 121newsonline.com
Viewing all articles
Browse latest Browse all 15764

श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 ने लगाया खीर पुड़े का लंगर

$
0
0

By 121 News

Chandigarh 06th August:-श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 में श्रावण के महीने को लेकर मंदिर कमेटी की ओर से प्रत्येक सोमवार को खीर पुड़े का लंगर लगाया जाता जा रहा हैI

मंदिर के पुजारी पंडित हरिकृष्ण ने बताया की प्रत्येक सोमवार को सुबह शिव पुराण कथा के साथ पूरा दिन मंदिर में पूजा पाठ का सिलसिला जारी रहता हैI श्री सनातन धर्म मंदिर कमेटी के प्रधान जतिंदर भाटिया ने बताया की उनकी कमेटी की ओर से मंदिर परिसर में श्रावण  के प्रत्येक सोमवार को सुबह 6 बजे से रात 9 बजे खीरपूड़े का लंगर लगाया जा रहा है I आज लगाए गए लंगर के मौके पर कमेटी के सदस्य बीआर शाहवाल, राकेश सेठी, संदीप शर्मा, डीपी गुप्ता और डीडी शर्मा ने लंगर की सेवा में अपना हाथ बंटाया I दिन भर जारी हल्की बारिश के बावजूद मंदिर में श्रावण के सोमवार को लेकर दिन भर  माथा टेकने वाले भक्तों का तांता लगा रहा और उन्होंने खीरपुड़े के लंगर का प्रसाद ग्रहण किया


Viewing all articles
Browse latest Browse all 15764

Trending Articles