Quantcast
Channel: 121newsonline.com
Viewing all articles
Browse latest Browse all 15899

गांधी स्मारक भवन में ‘साप्ताहिक’ ‘बाल मनोरंजन कार्यशाला’ का आयोजन

$
0
0

By 121 News

Chandigarh 16th June:-हिन्दी शिक्षण केन्द्र चण्ड़ीगढ की ओर से 'साप्ताहिक''बाल मनोरंजन कार्यशालाका आयोजन गांधी स्मारक भवन चण्ड़ीगढ में आयोजित किया गया। इसमें पाँच वर्ष से लेकर बारह बर्ष के बच्चों ने भाग लिया। हिन्दी शिक्षण केन्द्र की संचालिका शीनू दानिया ने बताया कि इस कार्यशाला में बच्चों की विभिन्न गतिविधियाँ करवाने के लिए उस क्षेत्र के विशेषज्ञों को बुलाया गया। सी.एम.टी. (सृजनात्मक गतिविधि उपचार) के लिए नोएडा से डा. शीनूचित्रकला रेखण के लिए कदंब आर्ट स्टूडियो की संचालिका नीनू विजकथा वाचन एवं शिल्प कला के लिए लुधियाना से 'द लिटिल नर्ड एडं हर्डकी नेहा भल्ला एवं कु. अंशिता तलवाड़,(माडल मेकिंग) चण्ड़ीगढ की महक वडेराप्राकृतिक निर्माण एवं मृत्तिका प्रतिरूपण के लिए चण्ड़ीगढ के मनीषसंगीत के लिए गायन संगीत में शोधकर्ता गुरूपीत और नृत्य के लिए मिक्की एकजोत को आमंत्रित किया गया।

त्वरित भाषण कला (ऐक्सटमपोर),कविता लेखन एवं वाचन और अभिनय की कक्षाएँ शीनू दानिया ने स्वयं ली। यही नहीं बच्चों को प्रकृति को सम्मान एवं उसकी देखभाल करने की आदत डलवाने के लिए प्रत्येक बच्चे को कार्यशाला के दौरान एक-एक पेड़ या पौधा गोद लेने को कहा गया। जिसे प्रतिदिन उन्होंने पानी दिया और उसे अपना मित्र बना कर उसका नाम रखा। गांधी स्मारक के प्रांगण में लगे पेड़-पौधों की जानकारी उन्हें दी गई और सामान्य ज्ञान संबन्धी प्रश्नोत्तरी भीरखी गयी। बैटरी से रोशन होने वाले घर का माडल बनवाया गया तथा अंतिम दिन एक-एक पौधा रोपण करवाया गया। कुछ गतिविधियों के लिए आशियाना पंचकूला के बच्चे को भी आमंत्रित किया गया। बच्चों को अनेक प्रकार के तोहफे भी दिए गए। यातायात पुलिस अधिकारी ने भी बच्चों को सुरक्षा के ढंग बताए। हिन्दी शिक्षण केन्द्र शीघ्र ही गांधी स्मारक में उद्घाटित होने वाले गांधी संग्रहालय में विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित करेगा। 

 



Viewing all articles
Browse latest Browse all 15899

Trending Articles