Quantcast
Channel: 121newsonline.com
Viewing all articles
Browse latest Browse all 15772

हवन, मूर्ति स्नान व ध्वजारोहण के साथ श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ जी के जन्मदिवस पर नौ दिवसीय 12वां विशाल धार्मिक समारोह आरंभ

$
0
0

By 121 News

Chandigarh 02nd June:-श्री दुर्गा मंदिर धर्म प्रचार एवं मंदिर निर्माण सभा सेक्टर 41-, चण्डीगढ़ में श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ जी के जन्मदिवस पर 12वां विशाल धार्मिक समारोह आज प्रात: प्रारंभ हुआ। यह नौ दिवसीय समारोह रविवार 10 जून तक चलेगा चलेगा। सभा के प्रधान एच.एल. छाबड़ा व महासचिव मनोहरलाल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रातः दुर्गा पूजा, हवन, मूर्ति स्नान व ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। बाद में श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ निष्काम कीर्तन मंडल द्वारा बाबा जी की चौकी का आयोजन किया गया जबकि श्री दुर्गा मंदिर महिला मंडल सेक्टर 41-ए द्वारा संकीर्तन किया गया। उन्होंने बताया कि रोजाना सांय 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक संकीर्तन किया जायेगा जिसके तहत रविवार 3 जून को हरभजन मनौली जागरण मंडल एवं पार्टी, 4 जून को वैष्णो जागरण मंडल गोनू एंड पार्टी, 5 जून को जसपाल बाबा जी गद्दीनशीन रामपुर कलां, जिला मोहाली, 6 जून को श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ सेवा जागरण मंडल कैंबवाला मंदिर, 7 जून को जय जगदंबे जागरण मंडल, श्री कृष्ण भक्ति एवं पार्टी व गुरु मामचंद राणा, मलोया द्वारा, 8 जून को चैतुआना  मंदिर, सेक्टर 42-सी, तरसेम एंड पार्टी तथा शनिवार 9 जून को श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ संकीर्तन मंडल, धनास (पार्टी पहाड़ियां दी) द्वारा बाबा का गुणगान किया जाएगा। आखिरी दिन रविवार 10 जून को सांय 6:30 बजे शविंदर ठाकुर द्वारा ज्योति प्रचंड की जाएगी जबकि प्रदीप एसोसिएट्स द्वारा धूना प्रचंड किया जाए किया जाएगा। बाद में मशहूर कलाकार ताऊ तेजपाल एवं पार्टी करनाल वाले प्रभुइच्छा तक बाबा का गुणगान करेंगे तत्पश्चात रात्रि 8:30 बजे के बाद भंडारा बरताया जायेगा। 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 15772

Trending Articles