By 121 News
Chandigarh 04th July:-
मोरिंडा निवासी जसविंदर कौर ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ हुए बलात्कार केमामले में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही न किये जाने के चलते मोरिंडा पुलिस, ए एस पी चमकौर साहिब, एस एस पी रोपड़ और डी सी परआरोप लगाये है। जसविंदर कौर ने यह आरोप अपनी बुआ के लड़के गाँव कंसाला निवासी हरप्रीत सिंह, सुखदेव सिंह, सुखदेव सिंह के भाई,धर्म सिंह और गाँव कंसाला निवासी सुखदेव की मासी पर आरोप लगातेहुए अभी तक हरप्रीत सिंह के अलावा अन्य आरोपियों के खिलाफकोई भी कार्यवाही ने किये के आरोप लगाए है ।
आज यहाँ चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में जसविंदर कौर ने बताया की उसकी चार संतान है जिसमे से दो बच्चे उनकी माता के पासयानी अपने नौनिहाल में रहते है और दो उनके पास। उसके पति दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार को पाल रहे है। जसविंदर कौर ने बताया कीअप्रैल महीने में उसकी बुआ का लड़का हरप्रीत सिंह भी उनके पास आकर रहने लगा। इस दौरान उसने रिश्ते में अपनी भांजी लगती उसकीनाबालिग बेटी को झूठे वायदे कर उससे शारीरिक सम्बन्ध बना लिए। उसके इस काम में हरप्रीत सिंह के जानने वाले कुछ अन्य लड़को नेमदद की और उसकी भोली भाली बेटी से बार बार शारीरिक सम्बन्ध बनाये। आरोपी हरप्रीत सिंह ने कई बार गाँव कंसाला में सुखदेव सिंहकी मोटर और कई उनके अपने ही घर पर के अलावा कई अलग अलग जगहों पर ले जा कर जबरदस्ती और डरा धमका कर बलात्कारकरता रहा सुखदेव सिंह ने भी उसकीबेटी के साथ कई बार बलात्कार किया ।
जसविंदर कौर ने बताया की उसकी बेटी ने उन्हें बताया है की सुखदेव सिंह के भाई ने भी उसके शरीर के साथ छेड़छाड़ की थी इसके अलावासुखदेव सिंह की मासी ने उसे बुरी तरह से मार पीटा सुखदेव सिंह के पास पिस्तौल है। जिसे दिखा कर उसनी उनकी बेटी को डराया की अगरउसने किसी को कुछ बताया तो उसे और उसके पुरे परिवार को खत्म कर देंगे। वो लोग उसकी बेटी लो 03 मई की शाम 8 बजे के लगभगफॉर्चूनर गाडी में जिसे सुखदेव सिंह चला रहा था और उसकी मासी और धर्म सिंह भी साथ में थे ,उसके घर पर छोड़ गए। जसविंदर कौर नेबताया की हरप्रीत सिंह और बाकी लोग 17 अप्रैल से लेकर 03 मई तक लगातार तक उसकी बेटी का शारीरिक शोषण करते रहे। घर आकरउनकी बेटी ने दर्द से कराहते और रोते हुए उन्हें पूरी बात बताई तो अगली सुबह ०४ मई को उन्होंने मोरिंडा थाने में जाकर इस बाबतशिकायत दर्ज़ कराई ।
जसविंदर कौर ने बताया की उनके इस कुकर्म की वजह से उनकी 16 साल की बेटी गर्वभर्ती ही गयी। इस मामले की शिकायत करने जब वहडी सी रूपनगर के पास गए और डी सी साहिब को अपनी शिकायत बता पाते, तो सुखदेव की मासी की मार पीट के चलते उसके पेट में दर्दशुरू हो गया और वह बाथरूम में ही उसका बच्चा गिर गया। इसका शोर मचते ही डी सी ऑफिस वालो ने एम्बुलेंस बुला उसकी बेटी रूपनगरहॉस्पिटल एडमिट करवा दिया बाद में रोपर हॉस्पिटल वालो ने उनकी बेटी को चंडीगढ़ सरकारी हॉस्पिटल रेफेर कर दिया
उन्हीने मामले की शिकायत मोरिंडा ठाणे में की। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवा कर मामला दर्ज़ कर लिटा। पर पुलिस ने अकेले एक हीव्यक्ति को इस मामले में दोषी मानते हुए गिरफ्तार किया पर बाकी किसी के खिलाफ कोई एक्शन नही लिया। उन्होंने बताया की उन्होंनेमोरिंडा पुलिस से अपील की की अन्य दोषोयो के खिलाफ भी कार्यवाई की जाए पर पुलिस ने उनकी एक न सुनी।तब उन्होंने ए एस पी चमकौर साहिब एस एस पी रोपड़ और डी सी को भी मामले से अवगत कराया। पर कोरे आश्वासन के अलावा कुछनही मिला।
जसविंदर कौर ने कहा की अगर उन्हें इन्साफ न मिला और अन्य आरोपियो के खिलाफ कोई एक्शन न लिया गया तो वह अदालत कादरवाज़ा खटखटाने के लिए मजबूर होंगे।अगर जरुरत पड़ी तो वो राज्य के सी एम डिप्टी सी एम् और चाइल्ड कमीशन से भी मुलाकात करदोषियों को सजा दिलाये जाने की मांग करेंगे।