Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 15860

श्री चैतन्य गोडीया मठ मे 8 दिवसीय 48 वां धर्म सम्मेलन एवं रथयात्रा महोत्सव 13 अप्रैल से

Image may be NSFW.
Clik here to view.

By 121 News

Chandigarh 12th April:-श्री चैतन्य गोडीया मठ सेक्टर 20चंडीगढ़ में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 13से 20 अप्रैल 2018 तक मठ का 48वां वार्षिक महोत्सव अत्यंत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है l इसी समबन्ध में जानकारी देते हुए चंडीगढ़ मठ क़े प्रवक्ता जय प्रकाश गुप्ता ने आगे बताया के इस उत्सव में भारत के विभिन्न स्थानों से अनेक सन्यासी ब्रह्मचारी पधार रहे हैं l अथिती : कार्यक्रम में चंडीगढ़ की प्रसिद्ध हस्तियां भी शामिल होंगी जैसे चंडीगढ़ महापौर देवेश मौदगिल, संजय टंडन चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष, सत्यपाल जैन, पूर्व रेल मन्त्री पवन कुमार बंसल, चंडीगढ़ के उपयुक्त बाला जी जोशी, पंजाब के पूर्व राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल बी के छिब्बर, पूर्व सुचना प्रसारण मन्त्री मनीष तिवारी, फिल्म निर्देशक एवं पंजाब विश्वविधालय प्रोफ़ेसर सुखविंदर शर्मा आदी के शामिल होकर शोभा बढ़ाएंगे l कार्यक्रम : 13 14 अप्रैल 2018 को शाम 7:00 से 10:00 तक बच्चों द्वारा रंगारंग आध्यात्मिक लीला अभिनय पेश किया जाएगा जिसमे मुख्य आकर्षण रूप से साक्षी गोपाल, कुब्ज्जा उद्दार, भोला और बांकें बिहारी, माँ का महत्व आदि दृश्य मन को मोहने वाले हें इसकी रिहर्सल बच्चे पिछले 1 माह से कर रहे हें इन बच्चों को चैतन्य गोडीया मठ की सांस्कृतिक प्रबंधक व संयोजक रूबी गुप्ता, गीता और मोहित के सहयोग से करवाई जा रही है l इसमें 70से अधिक बच्चे भाग ले रहे हैं l 15 अप्रैल 2018 को नगर संकीर्तन शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक l रथ यात्रा : 15 अप्रैल 2018 शाम 4:00 बजे भक्तों की नृत्य संकीर्तन तथा बैंड पार्टी के साथ भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु जी व श्री राधा माधव जी विशाल रथ में सवार होकर सुंदर शहर चंडीगढ़ के भ्रमण पर निकलेंगे l जिसे इस बार लगभग 10 से 15 हज़ार लोगों द्वारा खिंचा जाएगा l रथ में श्री चैतन्य महाप्रभु, श्री राधा माधव व ठाकुर जी को सुशोभित किया जाएगा l इसमें विराजमान भगवान श्री कृष्ण (ठाकुर जी) को हरे, पिताम्बर व केसरी रंग के परिधानों व मोतियों व फूलों की मालाओं से सुसज्जित किया जाएगा l रथ यात्रा का मार्ग सेक्टर 20 बी के मठ मंदिर से प्रारंभ होकर सेक्टर 20-21-22-18-19-27-30 के चौक से होते हुए वापस सेक्टर 20 मठ मंदिर में विश्राम करेंगे l रथ यात्रा के बाद मठ में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है l16 अप्रैल से 20 अप्रैल 2018 शाम 7:00 से 10:00 तक भारत के विभिन्न स्थानों से आए हुए संतो के द्वारा मधुर संकीर्तन तथा उनके दिव्य प्रवचन के बाद भागवत प्रसाद वितरण होगा l साथ ही 19अप्रैल को 5 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिय ड्राइंग कॉम्पिटिशन का भी आयोजन किया जायेगा है l



Viewing all articles
Browse latest Browse all 15860

Trending Articles