Quantcast
Channel: 121newsonline.com
Viewing all articles
Browse latest Browse all 16154

योगी बुध नाथ जी महाराज की बरसी धूमधाम और श्रद्धाभाव से मनाई

$
0
0

By 121 News

Chandigarh 31st May:-श्री गुरु गोरक्षनाथ एवम सिद्ध हनुमान मंदिर सेक्टर 19 की ओर से आज श्री श्री 1008महंत योगी बुध नाथ जी महाराज की 5वी बरसी बड़े ही श्रद्धाभाव और हर्षोलास से मनायीं गयी। इस मौके पर देश के कौने कौने से साधु-संत और महात्मा आये हुए थे।दो दिवसीय समारोह के तहत जागरण, हवन और भंडारे का आयोजन किया गया।

श्री गुरु गोरक्षनाथ एवं सिद्ध हनुमान मंदिर में गद्दीनशी महंत छोटू नाथ योगी जी महाराज ने बताया कि महंत योगी बुध नाथ जी की बरसी प्रतिवर्ष बड़े ही धूमधाम और श्रद्धाभाव से मनाई जाती है। इसमें भाग लेने के लिए पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, यू पी और गुजरात से हजारों की संख्या में साधु-संत और महात्मा पहुंचते है। उन्होंने बताया कि योगी बुध नाथ जी महाराज की बरसी समारोह  के अंत र्गत 30 मई  की  शाम को गोरक्षनाथ महाराज जी का जागरण आयोजित किया गया। जिसमें जैब संधू भजन मंडली ने अपने भजनों से संगतों को निहाल किया। मध्य रात्रि तक चले इस जागरण में सैंकड़ो की संख्या में भाग लिया। जागरण की समाप्ति पर संगत में प्रसाद बांटा गया। आज 31 मई को सवेरे 8 बजे से 11 बजे तक हवन किया गया तत्पश्चात 12 बजे से भंडारा हुआ। जिसमें साधु-संतों और संगत को लंगर बांटा गया। भंडारे में शुद्ध देसी घी से तैयार मिठाई (लड्डू, बर्फी, बालू शाही) का भी भोग लगाया गया तथा  प्रसाद स्वरूप बांटा भी गया। भंडारे के बाद साधु-संतों को दक्षिणा देकर विदा किया गया। महंत छोटू नाथ जी ने बताया कि बरसी समारोह में पंजाब और हरियाणा के मंत्रियों और आलाधिकारियों ने भी  शिरकत की।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 16154

Trending Articles