Quantcast
Channel: 121newsonline.com
Viewing all articles
Browse latest Browse all 15820

जीवन बलिदान के उपरान्त भी स्वंत्रता सेनानी हमारे प्रेरणास्रोत: भक्शी

$
0
0

By 121 News

Chandigarh 29th May:-देश के महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर सावरकर के जन्मोत्सव पर स्वयं सेवी संस्था राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच (FANS) द्वारा सावरकर जी के जीवन पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हल्लो माजरा के गवर्नमेंट मॉडल स्कूल में किया गया,जिसमे स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने इसमें हिस्सा लिया| कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल के ओ एस डी स्कवाडन लीडर मयंक भक्शी ने मुख्यातिथि के रूप में हिस्सा लिया | इस अवसर परसंस्था के पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू एवं कश्मीर एवं चंडीगढ़ के प्रभारी दीपक जोशी एवं महामंत्री राज किशोर और स्कूल के प्रधानाचार्य साधू राम भी उपस्थित थे | भाषण प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं को मुख्यातिथिभक्शी ने अपने करकमलों द्वारा उन्हें पुरस्कृत भी किया| इस प्रतियोगिता में कक्षा 9वी की रितु, 10वी की मनप्रीत और नंदिनी क्रमश प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थानों पर रही |

उपस्थित स्कूल के छात्रों एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए स्कवाडन लीडर मयंक भक्शी ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि हमने ऐसे देश की धरती पर जन्म लिया है जिस धरती पर महानस्वंत्रता सेनानियोंने अपनी प्राणों को न्योछावर कर हमें आजादी दिलवाई और जीवन बलिदान के उपरान्त भी हमारे लिएप्रेरणा स्रोत साबित हुए हैं | ऐसे महान देशभक्तों में वीर सावरकर जी ने भी अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिसेहम सभी और हमारी आने वाली पीढ़ी युगों युगोंतक याद रखेगी | आज हमें जरूरत है देश के महानसपूतों की कुर्बानियों को स्मरण करने की वरना उनकी दास्तान किसी अंधियारे में छुप जाएगी और हमारी भावी पीढ़ी इस से वंचित रह जाएगी | जिस प्रकार से संस्था ने समय समय पर देशभक्ति के कार्यक्रमों का आयोजन कर जन अलख जगाई है ये वास्तव में एक  महान कार्य है | हमारे देश के शहीद कहीं गुमनाम इतिहास में खो न जाये इस धेय्य के साथ संस्था अपने कार्यों को अंजाम दे रही है ऐसी संस्था और इस से जुड़े लोग बधाई की पात्र हैं जोइस मिशन में दिन रात लगे हुए हैं |

मंच के प्रभारी दीपक जोशी ने कहा कि दीपक जोशी ने बताया कि संस्था के संस्थापक इन्द्रेश कुमार ने देश, समाज राष्ट्रीयता, भाईचारा जैसे प्रमुख पहलुओं को केंद्र बिन्दुओं को केन्द्रित करते हुए  17 सितम्बर 2014 को दिल्ली में इसकी स्थापना की और इसके उपरान्त देश में राष्ट्रीय भावना से जुडी भांति भांति स्थानों, वस्तुओं और उनसे जुड़े लोगों के बारे में गहनता से विचार करके लोगों  के बीच उनके प्रति जागरूकता लाना है | इस पत्रकारवार्ता के उद्देश्य के बारे में बताते हुए जोशी ने कहा कि गत 15 अप्रैल को संस्था की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सफल आयोजन हरियाणा के गुरुग्राम में हुआ और उसमे संस्थापक इन्द्रेश कुमार ने संस्था की गत वर्ष की रूपरेखा का विस्तृत ब्यौरा प्रदान किया और संस्था की आगामी रुपरेखा को प्रस्तुत किया |

उन्होंने कहा कि ठीक उसी प्रकार से संस्था ने चंडीगढ़ में किये जाने वाले कार्यों को भी जनता के समक्ष रखने और लोगों को उस से अवगत कराने के लिए रोडमैप तैयार किया है | उन्होंने कहा कि देश के स्वतंत्रा सेनानी सुभाष चन्द्र बोस के साहसिक कार्यों को तो सभी लोग बेहतर जानते हैं परन्तु संस्था ने उनके द्वारा 1943 में अंडमान एवं निकोबार में तिरंगा झंडा फ़हराने वाले दिवस को राष्ट्रीय दिवस घोषित करवाया और हर वर्ष उस दिन अंडमान और निकोबार में राष्ट्रीय अवकाश की भी घोषणा करवाई साथ ही उन्होंने कहा कि दिवस को ऐतिहासिक स्मरण से जोड़ते हुए प्रति वर्ष 29 दिसम्बर से लेकर 2 जनवरी तक "स्वराज दीप समूह नमन यात्रा"का आयोजन किया जाता है जिसमे देशवासी हजारों की संख्या में अंडमान एवं निकोबार में जाकर उन लोगो को श्रदांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर किये |

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से चंडीगढ़ चैप्टर ने आज हल्लो माजरा में देशभक्ति पर भाषण प्रतियोगिता करवाई है उनकी संस्था समय समय पर देश भक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी|

 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 15820

Trending Articles