Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 15911

उम्मीदवार के समर्थन में परिवार के सदस्यों ने भी किया चुनाव प्रचार:

Image may be NSFW.
Clik here to view.

By 121 News

Chandigarh 14th December:-चंडीगढ़ नगर निगम के 18 दिसंबर को होने जा रहे चुनावों को लेकर चुनाव प्रचार जोरो पर है I चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में अब उम्मीदवारों के साथ साथ उनके पारिवारिक मेम्बर भी चुनाव प्रचार में कूद पड़े है I निगम के वार्ड नम्बर 21 से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जतिंदर भाटिया के बेटे ऋषभ भाटिया, बेटियां जूही अबरोल व् रूही साहनी ने अपने पतियों और साथियों समेत सेक्टर 32 ए और डी में चुनाव प्रचार कर जतिंदर भाटिया के लिए वोट मांगे I जब की उनकी पत्नी नीलम भाटिया तो पहले दिन से ही जतिंदर भाटिया जी के लिए चुनाव प्रचार कर रही हैI जतिंदर भाटिया के समर्थन में आज पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मोहाली से विधायक बलबीर सिंह सिद्धू ने शाम सेक्टर 46 में एक रैली को सम्बोधन  किया I उन्होंने इस मौके पर केंद्र में सत्ताधारी मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों पर जम कर  हमला बोला और कहा की सरकार के नोटबंदी के फैसले से आज जन जन परेशान है और ये कह रहे की लोग फैसले से खुश है I उन्होंने कहा की प्रधान मंत्री ने पता नही कौन से बंद कमरे में सर्वे करवाया और कह दिया की 90 फीसदी नोटबंदी से खुश है I


Viewing all articles
Browse latest Browse all 15911

Trending Articles