By 121 News
Chandigarh 17th November:-नागरिक जागरूकता समूह द्वाराचंडीगढ़ जर्नलिस्टएसोसिएशन के सहयोग से इनवैस्टर अवेअरनैसप्रोग्राम करवाया गया। सिकयोरि
इनवैस्टर में सटाक मार्किट से संबंधित जागरूकता की कमी को महसूस किया गया है। बहुत से लोग निवेश नहीं कर सकते याऐसा करने से हिचहिचाकते हैं औरबहुत से ऐसे भी हैं जो जानकारी न होने के कारण गलत फैसला ले लेते है। निवेशकों द्वारा लोगोंकोसलाह दी गई कि वह किसी भी ऐसे कारोबार में निवेश न करें, जिस के बारे में वह नहीं जानते बल्कि अच्छे प्रभंधन वालीकंपनियों की तरफ रुख करें।
प्रेसक्लबमेंहुएइसकार्यक्रममेंविद्याज्योतिएडुवेर्सिटीकेअनिलकपूर, हरियाणाग्रन्थसोसाइटीकेवाईसचेयरमैनवरिंदरचौहानऔरचंडीगढ़यूनिवर्सिटीकेप्रोफेसरतारिकनेशिरकतकी। प्रोफेसरतारिकनेसिटीजनअवेयरनेसग्रुपकेचेयरपर्सनसुरिंदरवर्माकेनएऑनलाइनपोर्टल www.mirror365.com कोलांचकिया।
सिटीजन अवेअरनैस ग्रुप के चेअरमैन श्री सुरेंद्र वर्मा ने कहा,''तुम तब तक एक कलर टीवी नहीं खरीदते, जबतक तुम कुछदुकानों पर घूम न लो और अपने मित्रों से सलाह न ले लो। लेकिन एक अफवाह से तुम 2 लाख तक के सटाक खरीदने को तैयारहो सकते हो। इसलिए सटाक मार्किट में अधिकतर हानि जल्दबाजी में लिए गए फैसलों, लालच और डर की वजह से होती है।''उन्होंने इस बात की मिसाल भी दी कि कैसे पढ़ेलिखे और ज्यादा आमदनी वाले ग्रुप इनवैसटर, सटाक मार्किट में निवेश करतेसमय सुरक्षा खो बैठते हैं।
हरियाणाग्रन्थसोसाइटीकेवाईसचेयरमैनवरिंदरचौहान ने कहा कि सेबीसे मार्किय नियंत्रकों की मौजूदगी और विभिन्न सटाक एकसचेंजस द्वारा ग्रहण किए गए सुरक्षित अधिनियों के चलते मार्किट लघुऔर मध्यम निवेशकों के लिए सुरक्षित हो गई है। यदि कोई निवेशक मार्किट में किसी कंपनी के सबंध में संपूर्ण जानकारी के साथउतरता है, और वे निवेश करने की सोचते हैं तो उनके पास स्थिर मुनाफे का अच्छा अवसर होगा।
उन्होनें कैपिटल मार्किट केविभिन्न पहलुओं जैसे कि निवेशकों के कर्तव्य, निवेशकों की सुरक्षा से जुड़ी बातें, कारोबार और रिसक मैनेजमैंट आदि पर भीविचार-विर्मश किया।
जसवंतराणा, प्रेसीडेंटचंडीगढ़प्रेसक्लबने कहा कि आज के इस कार्यक्रम का मकसदलोगों को सिकयोरिटीका मार्किट में निवेश के अवसरों के बारे में बताना और फाइनैंशीअल मार्किट में डील करते समय उनकेअधिकारों एवं प्रतिज्ञाओं के बारे में जागरूक करना है।