Quantcast
Channel: 121newsonline.com
Viewing all articles
Browse latest Browse all 16154

शिव भक्त्त सेवा दल सेक्टर 56 चंडीगढ़ ने माँ भगवती का पांचवा जागरण श्रद्धा एव हर्षोल्लास के साथ करवाया

$
0
0

By 121 News

Chandigarh 16th October:- शिव भक्त्त सेवा दल सेक्टर 56 चंडीगढ़ ने माँ भगवती का पांचवा जागरण श्रद्धा एव हर्षोल्लास के साथ करवाया गया व् जागरण पंडाल में माँ ज्वाला जी से लाई गई ज्योति जोत के हजारो श्रदालुओ ने माथा टेक दर्शन किये व आर्शीवाद लिया  इस मोके पंजाब के प्रसिद्ध गायक दुर्गा रंगीला ने अपनी भेंटो के साथ माँ का गुणगान किया

इस मोके वार्ड न. 11 के पार्षद दर्शन कुमार गर्ग भी मौजूद रहे और पार्षद दर्शन गर्ग ने शिव भक्त्त सेवा दल के सदस्यो को समानित किया इस अवसर पर शिव भक्त्त सेवा दल के प्रधान वीर सिंह राणा ने बताया की जागरण में माता तारा रानी की कथा अंत में सुनाई गई  और जागरण सम्पूर्ण हुआ इस अवसर पर शिव भक्त्त सेवा दल के सदस्य मनुवर, मंजीत, ननु,राजू, नरेश,मनीष,आलेख, अनिल आदि अन्य मौजूद रहे व् रविवार को छोले पूरी का भण्डारा संगत में अटूट बांटा गया 

 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 16154

Trending Articles